Maharajganj

जंगल में पिकनिक मनाना पड़ा महंगा दो लग्जरी गाड़ी के साथ आठ गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  सोहगी बरवा वन जीव प्रभाग के पकड़ी रेंज में बिना अनुमति के न्यू ईयर की पार्टी मनाने पहुंचे 8 युवकों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए लोग गोरखपुर और महराजगंज के निवासी बताए का रहे हैं। इनके पास से बरामद गाड़ी को वन विभाग की टीम ने सीज कर दिया है। वही इनकी गाड़ी से भोजन बनाने के बर्तन,ज्वलनशील पदार्थ में गैस सिलेंडर समेत चाकू और अन्य सामग्री बरामद हुई है। जिसके बाद वन विभाग की टीम इनके विरुद्ध वन जीव संरक्षण नियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है। डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया की रविवार की शाम सूचना मिली थी की कुछ युवा बिना अनुमति के जंगल में प्रवेश कर चुके हैं। जिसके बाद वन विभाग की टीम में छापेमारी की दो गाड़ी समेत आठ को लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरुद्ध करवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची